10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने करायी शादी

एक वर्ष से लगातार दोनों में हो रही थी बात

कोढ़ा. एक प्रेमी अपने प्रेमिका से मिलने कोढ़ा प्रखंड के उत्तरी सिमरिया पंचायत के कोलासी गांव पहुंचा, जहां प्रेमी ने प्रेमिका से मिलकर शादी की बात करने लगे. जीवन साथ निभाने का कसमें खाने लगे. इसी दौरान परिजनों को भनक लग गयी. परिजन दोनों को गांव के ही मंदिर में जाकर शादी करा दी. जानकारी के मुताबिक, कदवा प्रखंड के नंदनपुर गांव के छविलाल ऋषि के पुत्र गोविंद ऋषि पिछले दिनों अपने प्रेमिका से मिलने कोलासी गांव में प्रेमिका से साथ जीने मरने के बात कर रहे थे. शादी करने की जिद पर अड़े हुए थे. पर लड़की अपने माता-पिता द्वारा जहां शादी करायेंगे. वहां शादी करने की बात कह रही थी. प्रेमी अपने प्रेमिका को मनाने में लगा हुआ था. इस बात की जानकारी लड़की के परिजनों को मिली. परिजनों द्वारा दोनों प्रेमी युगल जोड़ी से बातचीत की और बातचीत के दौरान दोनों ने आपस में प्यार होने की बात कबूल की और शादी करने की इच्छा जाहिर की. तब होना क्या था. लड़की के परिजनों द्वारा गांव के ही मंदिर में ले जाकर दोनों का शादी कर दिया गया. मामले को लेकर बताया जाता है कि उन दोनों का एक शादी के दौरान मुलाकात हुई थी. उस समय मोबाइल नंबर का भी आदान-प्रदान हो गया था. जिसके कारण एक वर्ष से लगातार इन दोनों में बातचीत हो रही थी. जिससे प्यार और परवान चढ़ता गया. दोनों में प्रेम की बात सुनकर लड़की भारती कुमारी के पिता गोविंद कुमार के घर रिश्ता लेकर पहुंचे. जहां दहेज स्वरूप बाइक की मांग पर लड़की के पिता साधु ऋषि शादी से इनकार कर गये. उन्होंने दहेज देने में असमर्थता जतायी थी. जिसके कारण दोनों की शादी टूट गयी. कुछ दिनों पश्चात लड़का पक्ष के परिजनों द्वारा लड़के की शादी अन्यत्र जगह पर तय कर दी गयी. पर प्रेमी को पाने की चाह में गोविंद कुमार आठ मई को अपने घर से भाग कर लड़की के घर पर पहुंचे. घर से गोविंद कुमार के गायब हो जाने पर परिजनों ने कदवा थाने में एक आवेदन भी दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें