– कोढ़ा विधानसभा से ओवैसी की पार्टी से लड़ेंगे चुनाव फलका लोजपा (रा) पार्टी के एससी-एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह पूर्णिया जिला प्रभारी कपिल पासवान ने पार्टी से इस्तीफ़ा देकर एआईएमआईएम का दामन थाम लिया है. पटना में कार्यक्रम में उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमाम से पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. कपिल पासवान ने कहा कि उन्होंने यह फैसला समाज के अंतिम पंक्ति तक विकास पहुंचाने व हाशिए पर खड़े लोगों की आवाज़ बुलंद करने के लिए लिया है. कहा, विधानसभा चुनाव में कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र से एआईएमआईएम प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे. कपिल देव पासवान ने कहा मेरी पार्टी दलित महादलित अल्पसंख्यक पिछडी जाती हमेशा आवाज उठायी है. इनके हक ओर हकूक के लिए में हमेशा खड़ा रहूंगा. प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमाम ने कपिल पासवान का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी मजबूती और जुझारूपन से पार्टी को कोढ़ा समेत पूरे सीमांचल क्षेत्र में नई ताक़त मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

