मनिहारी जिला संतमत सत्संग का 46वां वार्षिक अधिवेशन मनिहारी के दिलारपुर बौलिया में सत्संग सुनने के लिए सत्संग प्रेमी की भीड़ उमड़ रही है. रविवार को हजारों सतसंग प्रेमी शामिल हुए. स्वामी सत्यप्रकाश बाबा ने कहा कि भक्ति मुनष्य के लिए जरूरी है. मनुष्य सत्संग के अभाव में दानव बन जाता है. सत्संग के प्रभाव से मनुष्य ईश्वर को प्राप्त करता है. सतसंग से सदगुरु मिलते है. सदगुरु से मनुष्य को अध्यात्मिक ज्ञान मिलता है. सत्संग और ध्यान करने से आत्मसुख मिलता है. मनुष्य के लिए गुरु जरूरी है. भगवान श्री राम व भगवान श्री कृष्ण के भी गुरु थे. साधु व संतों ने भी प्रवचन दिये. स्वामी गुरुसेवी भगीरथ बाबा, स्वामी निर्मलानंद बाबा, प्रमोद बाबा, नरेशानंद बाबा, परमानंद बाबा, नागेश्वर बाबा, राममूर्ति बाबा, प्रकाश बाबा, डाॅ सत्यनारायण मंडल, कमेटी अध्यक्ष सत्यनारायण साह, कोषाध्यक्ष सचिन साह, सचिव कून्दन यादव, संरक्षक बौलिया मुखिया जर्जिस आलम, दिनेश यादव, सुरेन्द्र यादव, करण मानस, डाॅ तारकेश्वर, प्रितम कुमार, पैक्स अध्यक्ष ललन यादव, गुरूदत शर्मा, विजय कुमार साह, हरि मोहन सिंह, छोटेलाल यादव, पवन यादव, विभाष यादव, शिवपूजन शर्मा, महेन्द्र यादव, बैजनाथ यादव, बिहारी यादव, श्रवण यादव, सुधांशु यादव, मनोज यादव, कपिल यादव, कैलाश यादव, गणेश शर्मा, घनशयाम शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है