बारसोई नगर पंचायत बलरामपुर में प्रधानमंत्री नगर आवास योजना 2.02 के प्रथम फेज में 54 लोगों को आवास योजना का लाभ मिला है. बहुत जल्द आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये जायेंगे. उक्त बातें बलरामपुर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एनायतुल्लाह राफे ने जानकारी देते हुए कही. उक्त लाभुकों को आवास बनाने के लिए वित्तीय सहायता के रूप में ढाई लाख रुपये सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है. जो तीन किस्त में दी जायेगी. आवास बनाने के निर्देश मिलने के साथ निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर पहली किस्त लाभुक के खाते में भेज दी जायेगी. जैसे-जैसे कार्य प्रगति पर होता जायेगा. वैसे-वैसे दूसरी एवं तीसरी किस्त भी उपलब्ध करा दी जायेगी. यह राशि आवास बनाने में सहायता प्रदान करेगी. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के लिए प्रक्रिया जारी है. लाभुक आवेदन कर रहे हैं. यह पांच साल का कार्यक्रम है. इस दौरान निरंतर लाभुकों का आवंटन आता रहेगा. आवास बनाने में 12 से 18 महीने का समय मिलता है. उन्होंने सभी लाभुकों से दस्तावेज उपलब्ध कराने की बात कही. दस्तावेज देने में लाभुक पीछे रह जाते हैं. वह लाभ से वंचित रह जाते हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए मुख्य रूप से आधार का मोबाइल से लिंक होना, भूमि स्वामित्व का प्रमाण पत्र, वंशावली तथा अन्य जरूरी कागजात उपलब्ध होने चाहिए. ईओ ने कहा कि बलरामपुर नगर पंचायत सन 2022 में ही अस्तित्व में आया है. धीरे-धीरे इसके विकास दर में तेजी आ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

