बलिया बेलौन शेखपुरा पंचायत में रविवार को मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन, मुखिया पति अरब आलम सहित गणमान्य लोगों की उपस्थिति में पुस्तकालय का शुभारंभ करते हुए ग्रामीण, छात्र- छात्राओं के लिए खोल दिया गया है. उन्होंने बताया की बिहार सरकार की ओर से प्रत्येक पंचायत में पुस्तकालय खोलने की घोषणा करने के बाद शेखपुरा में पुस्तकालय खोला है. 12वीं तक के पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को इस का लाभ मिलेगा. पुस्तकालय के सामग्री के साथ महत्वपूर्ण पुस्तक भी उपलब्ध हो गया है. पुस्तकालय में सभी तरह की सुविधा बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था है. सरकारी अवकाश छोड कर प्रत्येक दिन पुस्तकालय खुला रहेगा. छात्रों सहित ग्रामीणों को पुस्तकालय से लाभ लेने की सलाह दी है. इस अवसर पर एकसाथ हुसैन, अरब आलम, संजय कुमार यादव, रंजीत कुमार दास, प्रकाश कुमार राय आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

