फलका जिस अस्पताल में रोगियों का इलाज होता था. रोगी सहित डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की भीड़ होती थी. आज वह अतिक्रमणकारियों का शिकार हो गया. पुरानी अस्पताल के सामने एसएच 77 पथ से सटे खाली जमीन को कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर दुकान बना दिया है. पिछले कुछ दिनों से अस्पताल का जमीन अतिक्रमण के मक़सद बांस आदि रखकर कार्य किया जा रहा था. हालांकि मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अश्विनी कुमार ने सीओ फलका को एक पत्र लिखकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी फलका के द्वारा अंचल अधिकारी के नाम से दिये गये आवेदन में जिक्र किया है. फलका प्रखंड अंतर्गत पुरानी अस्पताल भवन जो स्टेट हाइवे के समीप कदम गाछ के पास है. जहां असामाजिक तत्वों के द्वारा बांस गिरा कर उसे अतिक्रमण किया जा रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा प्रतिलिपि प्रखंड विकास पदाधिकारी व फलका थाना को आवश्यक कार्रवाई क़े लिए भी दी गई है. सीओ सौमी पोद्दार ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. जल्द ही अतिक्रमण हटाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

