कोढ़ा रमज़ान के पाक महीने का अंतिम शुक्रवार यानी अलविदा जुम्मा की नमाज आज अदा की जायेगी. प्रखंड के विभिन्न गांवों में लोग बड़ी संख्या में मस्जिदों में जमा होकर विशेष नमाज अदा करेंगे. रमज़ान का आखिरी जुम्मा बेहद खास माना जाता है. इसे छोटी ईद के रूप में भी देखा जाता है. इस दिन नमाज पढ़ने और दुआ करने का विशेष महत्व है. अकीदतमंद अल्लाह की रहमत के लिए इबादत करेंगे और अपने गुनाहों की माफी मांगेंगे. प्रखंड के प्रमुख मस्जिदों में अलविदा जुम्मा की खास तैयारियां की गयी हैं. नमाज के दौरान इमाम रमज़ान के महत्व और रोज़ों की बरकत पर तकरीर करेंगे. मस्जिदों में सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन भी सतर्क है. ताकि नमाज अदा करने वालों को कोई परेशानी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है