10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चंदवा में जमीनी विवाद ने पकड़ा तूल, धान रोपने के दौरान दो पक्षों में हुआ हंगामा

प्रखंड के चंदवा पंचायत में जमीनी विवाद लगातार गहराता जा रहा है. मंगलवार की सुबह उस वक्त स्थिति तनावपूर्ण हो गयी.

कोढ़ा. प्रखंड के चंदवा पंचायत में जमीनी विवाद लगातार गहराता जा रहा है. मंगलवार की सुबह उस वक्त स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. जब अमित कुमार ने अपनी जमीन में धान का बिचड़ा रोपने का कार्य शुरू किया. तभी झमनी ऋषि, रमनी ऋषि, मनोज ऋषि, सुबोध पासवान, मुकेश पासवान सहित कई महिलाएं मौके पर पहुंच गयी और जोरदार विरोध प्रदर्शन करने लगी. महिलाओं का दावा है कि उनके पूर्वज वर्षों से इस जमीन पर खेती करते आ रहे हैं और वे भूमिहीन हैं. ऐसे में यदि यह जमीन उनसे छीनी गई तो वे अपने परिवार का भरण-पोषण कैसे करेंगे. दूसरी ओर अमित कुमार का कहना है कि उन्होंने यह जमीन वैध रूप से मालिक उदय शंकर चौधरी से खरीदी है. सभी आवश्यक दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं. धान रोपने के दौरान हुए विवाद की सूचना पर 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. रौतारा थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला जनता दरबार में सुलझा दिया गया है. जमीन का रसीद अमित कुमार द्वारा कटवाया जा रहा है. उनके पास वैध कागजात मौजूद हैं. दूसरे पक्ष का जमीन पर कोई वैधानिक अधिकार नहीं है. यदि वे दोबारा बाधा डालते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel