बलिया बेलौन कुरूम- सालमारी भाया बलिया बेलौन सड़क का चौड़ीकरण निर्माण कार्य के कारण प्रत्येक दिन घंटों जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. शेखपुरा मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन ने बताया कि संवेदक की लापरवाही के कारण जाम लगने से लोगों को घंटों चिलचिलाती धूप में खड़ा रहना पड़ता है. रमजानुल मुबारक का अंतिम समय है. ईद जैसे त्योहार के लिए सड़क पर यातायात बढ़ गया है. इस क्षेत्र का यह सब से व्यस्त सड़क है. प्रत्येक घंटा सैकड़ों वाहन इस सड़क होकर गुजरती है. ऐसे में जाम लगने से लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. लोगों की सुविधा के लिए शाम के समय सड़क निर्माण कार्य शुरू कर देर रात तक कार्य होने से लोग सुविधा पूर्वक यातायात कर सकते हैं. सड़क चौड़ीकरण का कार्य भी धीमी गति से होने के कारण सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. बिझारा के समाजसेवी हसनैन रेजा ने सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए बालू के गुणवत्ता पर संदेह किया है. पीसीसी ढलाई के दौरान वाइब्रेशन मशीन का उपयोग नहीं करने का आरोप लगाया है. निर्माण स्थल पर कनीय अभियंता अनुपस्थित रहने का आरोप लगाया है. सुधार की मांग जिला पदाधिकारी से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है