बलिया बेलौन एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर सालमारी की नयी थानाध्यक्ष कुमारी जुली ने बुधवार को पदभार संभालते ही पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर विधि व्यवस्था की समीक्षा की. कहा, अपराध नियंत्रण व शराब बंदी कानून को सख्ती से लागू करना पहली प्राथमिकता होगी. पुलिस और पब्लिक मित्रता के तहत सब को सम्मान दिया जायेगा. गुरुवार को क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का जायजा लेते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों की स्थिति से अवगत होते हुए कहा की पुलिस गस्ती व वाहन जांच नियमित रूप से करने की बात कही. उन्होंने कहा की इस क्षेत्र में बंगाल के रास्ते शराब तस्करी, अपराधिक गतिविधि होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. सभी पुलिस पदाधिकारी को सचेत रहने की जरूरत है. गणमान्य लोग कांग्रेस नेता आफताब कंचन, हाजी मरगुबूल हक, हाजी असलम, शिव कुमार अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, भाजपा नेता राकेश कुमार मंडल, शुभम अग्रवाल, मुखिया गोलाम सरवर, अशफाक आलम, नैयर आलम आदि ने कहा की नये थाना अध्यक्ष के सामने कई चुनौती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

