– बच्चों को सिखाये जा रहे है अभिनय के गुर कटिहार रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड कटिहार के परिसर में रविवार से पांच दिवसीय नाट्य कार्यशाला का शुभारंभ हुआ. इस कार्यशाला में तकरीबन तीन दर्जन बाल कलाकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन ख्यातिप्राप्त रंगकर्मी एवं बाल रंगमंच निर्देशक मनीष कुमार के मार्गदर्शन में हो रहा है. कार्यशाला का आयोजन स्थानीय संस्था कोसी संगम के सौजन्य से किया जा रहा है. कार्यशाला के प्रथम दिन बच्चों को नाटक के मूल तत्वों से परिचित कराया गया. जाने माने रंगकर्मी आलोक कुमार ने बच्चों को रंगमंच की संरचना, अभिनय की बुनियादी विधियों एवं नाटक के महत्व पर कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की. मिरर गेम और फ्रीज एंड एक्ट जैसे गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को मानसिक और शारीरिक रूप से सक्रिय किया गया. चेहरे, आंखों और हाथों के माध्यम से नवरसों (हास्य, करुण, रौद्र, वीर आदि) की प्रस्तुति सिखायी गयी. बच्चों को गहराई से भावों को समझते हुए गुस्सा, डर और प्यार जैसी स्थितियों में संवाद बोलने का अभ्यास कराया गया. रंगकर्मी आलोक कुमार ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चों में अभिव्यक्ति की क्षमता, सृजनात्मकता, टीम भावना एवं आत्मविश्वास का विकास करना है. कार्यशाला में बच्चों की कल्पनाशक्ति और मंच पर प्रस्तुति क्षमता स्पष्ट रूप से सामने आयी है. यह कार्यशाला 19 जून 2025 तक प्रतिदिन आयोजित की जायेगी. जिसमें रंगमंच की विभिन्न तकनीकों और अभ्यासों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. जयप्रकाश सिंह, रोहित कुमार प्रसाद, चंचल कुमार दास, नैना कुमारी, उदय शंकर राम, कृष्णा कुमार एवं साधना कुमारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

