– कटिहार रेल मंडल को मिला चार नई ट्रेन सहित एनएफ रेलवे को मिला कल 7 ट्रेनें -17 जनवरी को प्रधानमंत्री इन ट्रेनों को दिखायेंगे हरी झंडी – कटिहार-जोगबनी रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य अंतिम स्थान सर्वेक्षण का कार्य पूरा कटिहार प्रधानमंत्री के मालदा आगमन को लेकर एनएफ रेलवे के महाप्रबंधक सोमवार को कटिहार पहुंचे. जहां उन्होंने कटिहार रेलवे स्टेशन परिसर में प्रेस को बताया कि भारतीय रेलवे 17 जनवरी को यात्रियों को खासकर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के यात्रियों को नई ट्रेनों की सौगात देने जा रही है. इस दिन एनएफआर से कल सात नई ट्रेनों को पीएम मालदा से हरी झंडी दिखायेंगे. जिसमें स्लीपर कोच वाली वंदे भरत ट्रेन भी शामिल है. इन नई ट्रेनों की मिली है सौगात महाप्रबंधक चेतन श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे से सात ट्रेनों में कामाख्या- हावड़ा वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस, अलीपुरद्वार- बेंगलुरू अमृत भारत एक्सप्रेस, अलीपुरद्वार -पनवेल अमृत भारत एक्सप्रेस, न्यूजलपाईगुड़ी तिरुचिरापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन, न्यूजलपाईगुड़ी- नागरकोइल जंक्शन अमृत भारत एक्सप्रेस, बालुरघाट- बेंगलुरू मेल/एक्सप्रेस ट्रेन, राधिकापुर बेंगलुरू मेल/एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं. इन ट्रेनों में कटिहार रेल मंडल से प्रारंभ होने वाली कुल 04 ट्रेनें है. जिसमें न्यूजलपाईगुड़ी -तिरुचिरापल्ली जंक्शन,(साप्ताहिक),न्यूजलपाईगुड़ी – नागरकोइल जंक्शन, अमृत भारत ट्रेनें (साप्ताहिक), बालुरघाट – बेंगलुरू (साप्ताहिक) ट्रेन शामिल है. राधिकापुर- बेंगलुरू (साप्ताहिक) मेल/एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं. जबकि 18 जनवरी को पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे से 02 ट्रेन कामाख्या- रोहतक जंक्शन अमृत भारत एक्सप्रेस,डिब्रूगढ़ गोमतीनगर, लखनऊ अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा. भारत और नेपाल के बीच माल परिवहन शुरू महाप्रबंधक ने कहा कि बिराटनगर (नेपाल) रेलवे लाइन आंशिक रूप से परिचालित है. वर्तमान में मुख्यतः भारत-नेपाल के बीच माल ढुलाई के लिए उपयोग में लाई जा रही है. बिहार के बथनाहा से नेपाल के मोरंग जिले स्थित नेपाल कस्टम्स यार्ड तक 7.74 किलोमीटर लंबा रेल खंड पूर्ण होकर माल परिवहन के लिए चालू हो गया है. भारत-नेपाल रेल संपर्क का संयुक्त रूप से उद्घाटन भारत और नेपाल के प्रधानमंत्रियों द्वारा एक जून 2023 को किया गया था. नेपाल कस्टम्स यार्ड से अंतिम स्टेशन कटहरी, बिराटनगर तक शेष रेल खंड पर निर्माण कार्य जारी है. कुल 18.6 किलोमीटर लंबी इस ब्रॉडगेज रेलवे लाइन परियोजना को 31 दिसंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. कटिहार-जोगबनी रेलवे लाइन के दोहरीकरण का सर्वेक्षण कार्य पूरा महाप्रबंधक ने कहा कि जनवरी 2026 की स्थिति के अनुसार, 108 किलोमीटर लंबी कटिहार-जोगबनी रेलवे लाइन के दोहरीकरण (डबलिंग) कार्य अंतिम स्थान सर्वेक्षण का कार्य पूरा कर लिया गया है. विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को अंतिम प्रशासनिक स्वीकृति हेतु रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है. कटिहार जंक्शन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल, 30 जनवरी को होगी टेंडर जीएम ने कहा कि कटिहार जंक्शन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल कर लिया गया है. उक्त परियोजना से संबंधित एनआईटी प्रकाशित कर दी गई है. टेंडर खोलने की तिथि 30/01/2026 निर्धारित की गई है. सभी प्रक्रियाएं समयबद्ध रूप से पूरी होने पर, कार्य प्रारंभ होने की संभावित तिथि 20/02/2026 रखी गई है. परियोजना के आरंभ से क्षेत्रीय विकास, रोजगार सृजन तथा रेल अधोसंरचना को नई गति मिलने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

