14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटिहार को मंत्रिमंडल में जगह नहीं, लोगों को मिली निराशा

कटिहार को मंत्रिमंडल में जगह नहीं, लोगों को मिली निराशा

कटिहार बिहार में 10वीं बार नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. इस बार प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए की सरकार सत्ता में लौटी है. कटिहार जिले के भी सात सीट में से छह सीट एनडीए के खाते में गयी है. बावजूद इसके नये मंत्रिमंडल में कटिहार जिला कोई जगह नहीं मिली. इस बार भी कटिहार जिले को निराशा ही हाथ लगी है. नीतीश मंत्रिमंडल में एक बार फिर कटिहार ठगा गया है. कटिहार के सियासी तबको में इस बात को लेकर जोर-शोर से चलना चर्चा चल रही है. लंबे समय से कटिहार का प्रतिनिधित्व नीतीश मंत्रिमंडल में नहीं है. लोगों को निराशा ही हाथ लगी. दरअसल जब 2020 में चुनाव परिणाम के बाद नीतीश कुमार चौथी बार मुख्यमंत्री बने थे. तब उनके मंत्रिमंडल में कटिहार से सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद को उपमुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला था. कुछ वर्ष बाद नीतीश कुमार पलटी मार कर महागठबंधन में शामिल हो गये. लेकिन फिर जब नीतीश कुमार भाजपा के साथ सरकार बनायी तो तारकिशोर प्रसाद को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली. इसके पूर्व 2010-2015 के नीतीश मंत्रिमंडल में बलरामपुर के तत्कालीन निर्दलीय विधायक दुलाल चंद्र गोस्वामी को श्रम संसाधन मंत्री तथा 2015-2020 के कार्यकाल में प्राणपुर के विधायक बिनोद कुमार सिंह को खान व भूतत्व तथा बाद में विभाग बदलकर अति पिछड़ा कल्याण विभाग के मंत्री बनने का अवसर मिला था यद्यपि नीतीश मंत्रिमंडल में कटिहार को जगह नहीं मिलने को लेकर भी तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. कटिहार जिले के सात विधानसभा क्षेत्र में छह पर एनडीए का कब्जा है. इसमें तीन पर भाजपा व दो पर जदयू एवं एक पर लोजपा आर का कब्जा है. कटिहार सदर से तारकिशोर प्रसाद लगातार पांचवीं बार से भाजपा कोटे से विधायक है. जबकि प्राणपुर व कोढ़ा से क्रमशः निशा सिंह व कविता पासवान तथा बरारी से विजय सिंह क्रमशः भाजपा व जदयू से लगातार बार दूसरी बार विधायक चुने गये. कदवा से पूर्व सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी व बलरामपुर से लोजपा आर से संगीता देवी ने क्रमशः कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान व भाकपा माले विधायक दल के नेता को करारी शिकस्त देकर इस बार जीत हासिल की है. उसके बावजूद एनडीए के किसी विधायक को नीतीश के नये मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलना कटिहार जिले की उपेक्षा को परिलक्षित करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel