23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना को हराकर कटिहार ने जीता अंतर जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप महिला वर्ग का खिताब

पटना को हराकर कटिहार ने जीता अंतर जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप महिला वर्ग का खिताब

कटिहार समस्तीपुर के पटेल मैदान स्थित इनडोर स्टेडियम में संपन्न और बिहार बैडमिंटन संघ की ओर से आयोजित हंड्रेड बिहार अंतर जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप में कटिहार के महिलाओं ने पटना को 2-1 से हराकर इतिहास रचते हुए महिला वर्ग का खिताब जीता है. पहले मैच में हार और 0-1 से पिछड़ने के बावजूद कटिहार के महिलाओं ने वापसी करते हुए दूसरे एकल और डबल्स के मैच जीत कर इस ट्रॉफी को पहली बार अपने नाम कर लिया. बिहार बैडमिंटन संघ के गठन बाद यह पहला मौका है. जब कटिहार ने अंतर जिला में कोई खिताब जीता है. समापन समारोह में मुख्य अतिथि समस्तीपुर की सांसद सांभवी चौधरी ने विजेताओं और उपविजेताओं को ट्रॉफी और मिडलैंड कर सम्मानित किया. पुरुषों और अंडर 19 बालक वर्ग का खिताब पटना के नाम रहा. कटिहार की टीम में राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं बिहार 19 वर्ग की 4 बार चैंपियन रही वैभवी सिंह, बिहार अंडर 13 और 15 की चैंपियन रही सौम्या भारती, अनन्या झा शामिल थी. टीम के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन पर बिहार बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दकी, महासचिव केएन जायसवाल, बिहार बैडमिंटन के पितामह कहे जाने वाले अशोक मिश्रा, जिला बैडमिंटन संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार, उपाध्यक्ष राज कुमार बैठा, सचिव एवं बिहार बैडमिंटन संघ के कार्यकारी सदस्य संजीव अनु सिंह, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य प्रीतम पोदार, संजय कुमार साह, भाजपा नेता बबन झा, पूर्व जिला चैंपियन नीरज सिंह, आशियंत विश्वास, राजीव चौधरी, समरेश चौहान, कांग्रेस नेता राजीव रंजन मिश्रा, सौरभ वत्स, फुटबॉल संघ के महासचिव दिलीप साह भोला, राज्य ताइक्वांडो संघ के उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, पूर्व हेमन खिलाड़ी भानु प्रताप सिंह, बद्रे अलाम खान आदि ने बधाई दी है. चार दिन चले इस टूर्नामेंट में बिहार के 25 से ज्यादा जिलों ने अपनी भागीदारी निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel