डेढ़ दर्जन डीएसपी सहित करीब 3000 से भी अधिक पुलिस पदाधिकारी रहेंगे तैनात – बीएसएफ के दो कंपनी पीएम की सुरक्षा में रहेंगे फोटो 9 कैप्शन- टाउन हॉल में पीएम की सुरक्षा को लेकर बैठक करते डीएम व एसपी फोटो 10 कैप्शन- बैइक में मौजूद जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी कटिहार पीएम नरेंद्र मोदी के चुनाव सभा को लेकर कटिहार आगमन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है. पैरामिलिट्री फोर्स बीएसएफ जवान जिला पुलिस पदाधिकारी के साथ कई जिला के पुलिस पदाधिकारी व प्रशिक्षु सिपाही पीएम की सुरक्षा में तैनात रहेंगे. इसके अतिरिक्त पीएम क सुरक्षा में तैनात एनएसजी, स्पेशल फोर्स, सीआईडी तैनात रहेंगे. पीएम की चुनावी सभा कटिहार- पूर्णिया मुख्य मार्ग भसना के समीप सोमवार को होनी है. पीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर टाउन हॉल में डीएम मनेश कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया. पीएम ने प्रस्तावित परिभ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था व विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. 3000 से भी अधिक पुलिस पदाधिकारी पीएम के सुरक्षा में रहेंगे तैनात पीएम की सुरक्षा में पैरामिलिट्री फोर्स, बीएसएफ जवान की दो कंपनी, पूर्णिया अररिया एवं किशनगंज के पुलिस पदाधिकारी के साथ जिला पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल तैनात रहेंगे. पीएम की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल के साथ दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है. जिले में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे तकरीबन 600 से 700 सिपाही बल को भी चुनावी सभा में तैनात रहेंगे. डेढ़ दर्जन से अधिक डीएसपी पीएम की सुरक्षा में रहेंगे तैनात पीएम की सुरक्षा में तकरीबन एक दर्जन डीएसपी तैनात रहेंगे. बीएमपी-7, बीएमपी- 8 के तीन डीएसपी, नाथनगर एवं भागलपुर से चार डीएसपी, रेल से दो, सीआईडी से दो, बिहार पुलिस मुख्यालय से एक तथा जिले में तैनात सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित डीएसपी पीएम के सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे. डी एरिया के गलियारों में दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी रहेंगे तैनात चुनावी सभा के मंच के समीप के बनाये गये डी एरिया में दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे. इसके अतिरिक्त पीएम की सुरक्षा में तैनात पीएमसी स्पेशल फोर्स, एनएसजी, डी एरिया व मंच तथा मंच के आसपास पीएम की सुरक्षा में तैनात रहेंगे. चुनावी सभा के मुख्य गेट पर लगेगा मेटल डिटेक्टर, चेक करेंगे सुरक्षाकर्मी सभा स्थल पर जाने को लेकर मेटल डिटेक्टर डोर से चेकिंग के बाद ही लोग पीएम के सभा स्थल पर पहुंचेंगे. सभा स्थल पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है. ट्रैफिक को लेकर भी जारी किया है रूट चार्ट पीएम के आगमन को लेकर एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर ट्रैफिक डीएसपी ने शनिवार को ही रूट चार्ट जारी कर दी है. कटिहार से पूर्णिया आवागमन के लिए कटिहार- पूर्णिया मुख्य मार्ग को छोड़कर वैकल्पिक मार्गो से चलेंगे. वीआईपी वाहनों तथा सभा स्थल तक जाने के लिए मार्ग को चयनित किया गया है तथा पार्किंग की व्यवस्था सभा स्थल से कुछ दूरी पर किया गया है. सभी मुख्य मार्गों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल रहेंगे तैनात पीएम आगमन को लेकर सभा स्थल भसना को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सभास्थल पर जाने वाले सभी मुख्य मार्ग पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व बल तैनात रहेंगे. सभी मुख्य चौक चौराहा पर पुलिस पदाधिकारी तथा सड़क की दोनों ओर पुलिस बल तैनात रहेंगे. सीधे तौर पर कहा जा सकता है कि पीएम की सुरक्षा में परिंदा भी पर नहीं मार सकती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

