कटिहार लोकतंत्र के इस महापर्व में हर मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कोशी क्षेत्र विकलांग, विधवा, वृद्धि कल्याण समिति ने एक सराहनीय पहल की है. संस्था ने ऐसे मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की है जो अपने बूथ तक स्वयं पहुंचने में असमर्थ हैं. संस्था के शिव शंकर रमानी ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति की ओर से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का अभियान भी चलाया जा रहा है. यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी मतदाता को शारीरिक अक्षमता या वृद्धावस्था के कारण मतदान से वंचित न रहना पड़े, इसी उद्देश्य से संस्था ने सदर अस्पताल परिसर स्थित अपने कार्यालय में व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध कराई है. उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं को बूथ तक पहुंचने में दिक्कत होती है. उनके परिजन समिति के कार्यालय से व्हीलचेयर लेकर जा सकते हैं. मतदान संपन्न होने के बाद उसे पुनः वहीं जमा कर सकते हैं. यह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है. ताकि हर नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग आसानी से कर सके, रमानी ने कहा कि लोकतंत्र तभी सशक्त होगा जब हर व्यक्ति, चाहे वह वृद्ध हो, विकलांग हो या विधवा, मतदान प्रक्रिया में शामिल हो सके. समिति की यह पहल न केवल एक सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण है. बल्कि यह भी दर्शाती है कि यदि इच्छा शक्ति मजबूत हो तो कोई भी बाधा लोकतंत्र की राह में नहीं आ सकती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

