प्रतिनिधि, कटिहार समाजसेवी प्रकाश कुमार अग्रवाल उर्फ शंकर अग्रवाल की स्मृति में मंगलवार को शहर के इमरजेंसी कॉलोनी स्थित अग्रवाल मंदिर परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. निगम पार्षद हर्षवर्द्धन व संजय सिंह पुतुल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस स्वास्थ्य जांच शिविर में मुख्य रूप से नेत्र जांच व दांतो का जांच किया जायेगा. यह स्वास्थ्य जांच शिविर राम रहीम सेवा संस्थान की ओर से आयोजित की जायेगी. उन्होंने आमलोगों से स्वास्थ्य शिविर में भाग लेने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है