कोढ़ा प्रखंड के दिघरी पंचायत के हरिहरपुर उरांव टोला में बुढ़ी माता पूजा बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुई. कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. जिसमें गांव की सैकड़ों महिलाएं शामिल हुई. सुबह से ही पूजा की तैयारियां शुरू हो गई थीं. महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रखकर कोलासी गांव के पास बह रही कारी कोसी नदी से पवित्र जल भरकर यात्रा निकाली. श्रद्धालु बुढ़ी माता की जयकारा लगाते हुए पूरे भक्ति भाव से मंदिर पहुंचे. पूजा स्थल पर जलाभिषेक के बाद विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पूजा गांव की समृद्धि, खुशहाली और अच्छी फसल के लिए की जाती है. श्रद्धालुओं ने बुढ़ी माता का आशीर्वाद प्राप्त कर पूजा का समापन किया।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है