21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन में अप्रत्याशित भीड़ के कारण यात्री शौचालय में सफर करने को विवश

सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन में अप्रत्याशित भीड़ के कारण यात्री शौचालय में सफर करने को विवश

कटिहार महाकुंभ स्नान को लेकर रेल प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन एलर्ट है. रेलवे अधिकारी प्लेटफार्म पर हर एक गतिविधि मॉनेटिंग कर रहे हैं. इसके बावजूद भी ट्रेन व प्लेटफार्म पर होने वाली भीड़ रेल प्रशासन के नियंत्रण से बाहर थी. सीमांचल एक्सप्रेस में इन दिनों अप्रत्याशित भीड़ देखने को मिल रही है. श्रद्धालु कोच में तो खचाखच भरे थे. ट्रेन व बर्थ में जगह नहीं मिलने के कारण रेल यात्री शौचालय में सफर करते दिखे. इतना ही नहीं ट्रेन के मुख्य गेट पर इस कदर भीड़ थी कि आरक्षित कोच के यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो सके. मानो इस भीड़ के आगे रेल पुलिस प्रशासन व उसके तमाम दावे फैल थी. आस्था के आगे भीड़ के सैलाब के कारण सारी व्यवस्था ही चरमराई हुई थी. बताते चले की 26 फरवरी तक महाकुंभ स्नान होना है. ऐसे में सीमांचल के क्षेत्रों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जा रहें हैं. जिसमें रेल मार्ग सड़क मार्ग मुख्य रूप से शामिल है. महाकुंभ यात्रा के दौरान लाखों कठिनाई के बावजूद श्रद्धालुओं का कुंभ जाने का सिलसिला लगातार जारी है. महाकुंभ में हादसा हो या फिर किसी रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से मौत. इन सभी पर आस्था भारी है. टिकट कंफर्म लेकिन शौचालय में सफर करने को विवश सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन में बीते रात सफर कर रहे कुछ यात्रियों का टिकट कंफर्म था लेकिन यात्री शौचालय में सफर कर रहे थे. उक्त यात्री से बात करने पर उसने बताया कि उसका टिकट कंफर्म है लेकिन उसके बर्थ यहां तक की कोच में पांव रखने तक की जगह नहीं है, आखिर उसे जहां जगह मिल गया वहीं से सफर आरंभ कर दिया. सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन जोगबनी से शुरू होकर प्रयागराज होते हुए दिल्ली तक की दूरी तय करता है, इस खचाखच भरे भीड़ वाले ट्रेन में लोग किस तरह से शौचालय के अंदर बैठकर सफर कर रहे हैं, यह तस्वीर अपने आप में बेकाबू भीड़ को बयां करने के लिए काफी है. मेनगेट हुआ जाम, आपातकालीन खिड़की से ट्रेन में प्रवेश कर रहे थे यात्री महाकुंभ स्नान को लेकर ट्रेन से लेकर प्लेटफार्म तक यात्रियों की अप्रत्याशित भीड़ थी. ट्रेन में सवार होने को लेकर हुई अफरा तफरी में मेन गेट पूरी तरह जाम हो गया था. ऐसी स्थिति में आपातकालीन खिड़की मानो मुख्य द्वार बन गया है, लोग आपातकालीन खिड़की की और से ही ट्रेन में सवार होने लगे. कई ऐसे यात्री जिन्होंने ट्रेन में अपनी टिकट आरक्षित कराया था, ट्रेन के भीड़ को देखते हुए सफर करने की हिम्मत ना हुई तो कई लोग ट्रेन में सवार ही नहीं हो पाये. ऐसी स्थिति में रेल पुलिस प्रशासन उन यात्रियों को ट्रेन मे चढ़ाते दिखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel