बलरामपुर बलरामपुर थाना क्षेत्र के सोनातोला गांव में पति के अवैध संबंध का विरोध करने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को जहर देकर उसकी हत्या कर दी थी. हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त बिशु कुमार दास को देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को मौत की खबर मिलते ही मायके वाले बलरामपुर प्रखंड के सनोतोला गांव पहुंचे. पांचाली देवी का शव जमीन पर पड़ा मिला था. ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार थे. मायके वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. फिर पुलिस पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया. मृतका के मौसा दीनबंधु दास ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे किसी ने उन्हें घटना की जानकारी दी. उन्होंने दामाद विशु दास को फोन किया. लेकिन फोन उनकी बहन ने उठाया. बताया कि पांचाली देवी ने जहर खा लिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. परिजन जब ससुराल पहुंचे तो आसपास के लोगों ने बताया कि विशु दास का परोस की एक महिला से प्रेम प्रसंग था. पांचाली देवी को इसकी जानकारी हो गई थी. विरोध किया तो पति ने मारपीट की. जबरन जहर खिला दिया. अपर थाना अध्यक्ष लालसरबिंद ने बताया कि उक्त कांड में मुख्य अभियुक्त बिशु कुमार दास को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य अभियुक्त की खोज जारी है. जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है