कटिहार श्रम संसाधन विभाग के दिशानिर्देश के आलोक में गुरूवार को जिला नियोजनालय के तत्वावधान में दिव्यांग वर्ग के लिए एक दिवसीय विशेष जॉब कैम्प एवं व्यावसायिक मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया. जिला नियोजन पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, कॅरियर सहायक, दिव्यांगों के लिए नेशनल कॅरियर सर्विस सेन्टर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर शिविर का उदघाटन किया. स्थानीय संयुक्त श्रम भवन परिसर डहेरिया, लेबर सेंटर में आयोजित इस शिविर में स्थानीय नियोजक के रूप में दो निजी कंपनी ने हिस्सा लिया. इस विशेष जॉब कैम्प में सरकारी विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओ की जानकारी एवं व्यावसायिक मार्गदर्शन दिया गया. कैम्प में जिला नियोजनालय, कटिहार द्वारा एनसीएस, नेशनल कॅरियर सर्विस सेन्टर पटना, जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, श्रम अधीक्षक का कार्यालय, आरसेटी की ओर से स्टॉल लगाकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी व मार्गदर्शन किया गया. इस विशेष जॉब कैम्प में विभागीय पदाधिकारी एवं विशेषज्ञों द्वारा युवाओं का व्यावसायिक।मार्गदर्शन, स्वरोजगार, कॅरियर मार्गदर्शन एवं उद्यमिता विकास के लिए अनेक टिप्स एवं मार्गदर्शन दिये. साथ ही विभागीय पदाधिकारी द्वारा अपने-अपने विभाग में संचालित विभागीय योजनाओं की।विस्तृत जानकारी दी गयी. ताकि योग्य आवेदक विभागीय योजना से लाभांवित हो सके. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

