कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के लंगड़ा बागान में बंद पड़े दो रेलवे क्वार्टर 523 बी और सी में चोरों ने रविवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बंद पड़े रेलवे क्वार्टर को अपना निशाना बनाते हुए चोरों ने दोनों रेलवे क्वार्टर के दरवाजे की कुंडी तोड़ी तो किसी का गेट ही तोड़कर नगद राशि के साथ ज्वेलरी और कीमती सामान लेकर चंपत हो गया. रविवार की रात जब रेलवे कर्मी घर पहुंचे तो घर का दरवाजा टूटा हुआ पाया तो सूचना तुरंत सहायक थाना पुलिस को दी. सहायक थाना प्रभारी विजय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गये. चोर ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब रेलवे में कार्यरत लोको पायलट राकेश कुमार और इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत गोपाल नायक अपने परिवार के साथ अपने गांव गए हुए थे. चोरों ने लोको पायलट राकेश कुमार के दरवाजे की कुंडी तोड़ डाली. इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत गोपाल नायक के क्वार्टर के दरवाजे को ही तोड़ डाला. घर में रखें नगद राशि के साथ सोने चांदी के आभूषण तथा कई कीमती सामान भी लेकर गायब हो गये. नगद राशि के साथ सोने चांदी की आभूषण और घर में रखें कीमती सामानों के आकलन के बाद दोनों क्वार्टर से लाखों की चोरी की बात सामने आ रही है. कहते हैं थानाध्यक्ष सहायक थाना प्रभारी विजय कुमार महतो ने बताया कि सूचना मिलते ही पूरे मामले की छानबीन की गई है. चोरों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब घर पर कोई नहीं था. कई बिंदु पर जांच पड़ताल भी शुरू कर दी गई है. बहुत जल्द चोर पुलिस के गिरफ्त में होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

