कटिहार 24 फरवरी को भागलपुर में किसान सम्मान निधि वितरण एवं जनसभा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला में एनडीए नेता जुट गये है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंच रहे है. इसको लेकर कटिहार जिले में कार्यक्रम की सफलता को लेकर एनडीए नेताओं की बैठक लगातार जारी है. 21 फरवरी को सुबह सात बजे कैपिटल एक्सप्रेस से जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा कटिहार पहुंचेंगे. जदयू जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश राय ने बताया की राष्ट्रीय करकारी अध्यक्ष के कटिहार आने पर पार्टी के राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष सभी प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष सहित प्रकोष्ठों के प्रदेश जिला एवं प्रखंड के पदाधिकारी रहेंगे. किसान सम्मान निधि वितरण एवं जनसभा कार्यक्रम की तैयारी के लिए जिला अतिथि गृह में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा बैठक भी करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है