प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के रोशना निज आवास पर जन सुराज के विधायक प्रत्याशी कुणाल निषाद उर्फ सोनू सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र कि जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ हूं. उन्होंने कहा की प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में अनेकों समस्या से जनता जूझ रही है. बाढ़ के समय नेता जनता को छोड़ कर फरार हो जाते हैं. समय पर बिजली आपूर्ति नहीं होती. किसानों को फसल क्षति पूर्ति नहीं मिलती है. मजदूरों को रोजगार के लिए पलायन करना पड़ता है. महंगाई के समय मात्र ग्यारह सौ रुपए पेंशन दी जाती है. गरीब के बच्चों को उच्च शिक्षा का लाभ नहीं मिलता है. जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत किशोर ने मुझ पर भरोसा कर प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र कि चौतरफा विकास के लिए मुझे जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी बनाया है. ताकि प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के जनता के साथ सुख दुःख में हमेशा साथ रहूं. इस मौके पर जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

