बरारी हिन्द की चादर श्रीगुरु तेग बहादर महाराज की 350 वां महान शहीदी गुरूपर्व को सफल बनाने को लेकर 21 नवंबर को सुबह 10 बजे श्रीगुरु तेग बहादर ऐतिहासिक गुरुद्वारा लक्ष्मीपुर से जागृति यात्रा आरंभ होकर 11 बजे हुसैना गुरुद्वारा, 12 बजे गुरुतेग बहादर ऐतिहासिक गुरद्वारा कांतनगर, एक बजे राजापाखर, डेढ़ बजे ट्रस्ट गुरूद्वारा भण्डारल, ढाई बजे उचला गुरुद्वारा, साढ़े तीन बजे ऐतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर गुरु बाजार काढागोला साहिब, 4.30 बजे गुरुद्वारा बड़ी भैंसदीरा, 6 बजे गुरुद्वारा डुमर एवं 7 बजे गुरूद्वारा लक्ष्मीपुर में समापन होगा. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से खालसा युवक दल ने जागृति यात्रा की कमान संभाली है. इसकी जानकारी प्रशासन को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

