कटिहार शहर के न्यू मार्केट में कटहल विक्रेता का ग्राहक से किसी बात को लेकर हुआ विवाद में दुकानदार ने ग्राहक पर धारदार हथियार से प्रहार कर घायल कर दिया. इस मामले में विक्रेता एवं खरीददार दोनों ही नाबालिग है. जानकारी के अनुसार न्यू मार्केट में एक नाबालिग कटहल बेच रहा था. शरीफगंज निवासी दूसरा नाबालिग उसके पास कटहल लेने पहुंचा. इस दौरान दोनों के बीच कटहल के दाम को लेकर कहा सुनी हो गयी. जिस क्रम में दोनों ने एक दूसरे को अभद्र गलियां दी. तदोपरांत दुकानदार ने ग्राहक पर कटहल छिलने वाला चाकू से प्रहार कर दिया. गनीमत रही की धारदार हथियार उसके जांघ पर लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है