बारसोई में रामनवमी व ईद को लेकर हुई शांति समिति की बैठक बारसोई रामनवमी व ईद को लेकर बारसोई अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक गुरुवार को आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ दीक्षित श्वेतम ने की. एसडीपीओ अजय कुमार, डीसीएलआर प्रियंका कुमारी अनुमंडल के सभी प्रखंड बलरामपुर, बारसोई, आजमनगर एवं कदवा के जनप्रतिनिधि उपस्थिति रहे. बैठक में ईद एवं रामनवमी पर्व को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर सबों ने अपने-अपने विचार दिया. एसडीओ ने कहा कि ईद पर चौक चौराहा, मस्जिद एवं ईदगाह पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल को तैनात किया जायेगा. लोगों को अफवाह से बचने की सलाह दी. अफवाह फैलाने वाले पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. रामनवमी के जुलूस को लेकर लाइसेंस लेना एवं रूट चार्ट देना जरूरी बताया. बीडीओ हरिओम शरण, सीओ श्याम सुंदर साह, जिन्ना, रिंकू सिंह, उपमुख्य पार्षद प्रमोद कुमार साह, भाजपा के वरुण कुमार झा, पिंटू यादव, जदयू के मनोज कुमार साह, तनवीर आलम, राजद के दिलीप राय, कांग्रेस के अब्दुल कादिर, आफताब आलम, भाकपा माले नेता यासीन, पूर्व मुखिया अक्षय कुमार सिंह आदि पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

