19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीआर सूची से पीड़ितों व सामुदायिक किचन में अनियमितता, मुख्य पार्षद ने की शिकायत

जीआर सूची से पीड़ितों व सामुदायिक किचन में अनियमितता, मुख्य पार्षद ने की शिकायत

– वरीय पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच कराने की मांग की है कटिहार जीआर सूची में बाढ़ पीड़ितों के नाम हटाये जाने व सामुदायिक किचन में अनियमितता की शिकायत करने पर बरारी सीओ द्वारा दुव्यर्वहार करने व प्राथमिकी दर्ज कराने की धमकी देने के खिलाफ बरारी थानाध्यक्ष व वरीय पदाधिकारी को आवेदन देकर बरारी मुख्य पार्षद बबीता कश्यप ने जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है. नगर पंचायत बरारी के वार्ड तीन बाढ प्रभावित है. उक्त क्षेत्र में बाढ़ राहत शिविर चलाने के लिए कई बार सीओ से मांग की. वार्ड तीन में कम्युनिटी किचन की शुरूआत की. तीन से चार दिन ही चला. ग्रामीणों की शिकायत है जीआर सूची में नाम जोड़ने के एवं में बिचौलियों द्वारा दो हजार रुपया लिया जा रहा है. सीओ से बात की जाये. शिकायतों को लेकर वे 25 अगस्त को सीओ से मिलने गयी. इतना सुनते ही सीओ उनके ऊपर भड़क गये और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए इस सब मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने की हिदायत दी. एफआईआर कराकर जेल भेजने की धमकी दी गयी. वे बरारी नगर पंंचायत की प्रथम नागिरक होने के नाते उनका कर्तव्य बनता है कि जनता की समस्याओं को लेकर पदाधिकारी के पास जाये और उन्हें हर संभव न्याय दिलायें. इस पर बरारी सीओ के दुर्व्यव्यहार से वे काफी स्तब्ध हैं. 25 अगस्त को बरारी सीओ मनीष कुमार द्वारा बरारी मुख्य पार्षद के विरूद्ध बरारी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. बरारी सीओ मनीष कुमार की ओर से थाना में दिये आवेदन में कहा, एक सौ महिला पुरुष की भीड़ इक्कठा कर मारपीट करने एवं विधि व्यवस्था भंग करने के नियत से अंचल कार्यालय बरारी आकर अनावश्यक उपद्रव करते हुए कार्यालय में घुसकर सरकारी कार्य बाधित किया गया तथा उनके साथ धक्का मुक्की व गाली गलौज करते हुए जबरन हथियार के बल पर जीआर सूची में नाम डलवाने का प्रयास किया गया. उक्त वार्ड में चिन्हित प्रभावित परिवार को जीआर भुगतान किया जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel