आजमनगर भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र प्राप्त किया जा रहा है. विभिन्न बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा सूचित किया जा रहा है कि कुछ पात्र मतदाता अपने घर पर अनुपस्थित रहने व बाहर काम करने के कारण आवश्यक प्रपत्र नहीं दे पा रहे हैं. उनका नाम प्रारूप मतदाता सूची ड्राफ्ट रोल में सम्मिलित नहीं हो पा रहा है. वर्तमान में गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत गणना प्रपत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 26/7 25 निर्धारित है. बारसोई अनुमंडल क्षेत्र के उन सभी मतदाताओं से एसडीओ दीक्षित श्वेताम ने अनुरोध कर रहे हैं कि निर्धारित समय पर अपना प्रपत्र भरकर जमा कर दें. भरे गये प्रपत्र में अपनी पूर्ण व सही विवरणी देकर गणना प्रपत्र भर कर अपने मतदाता केंद्र के संबंधित बीएलओ को या प्रखंड कार्यालय में शीघ्र जमा कर दें. ताकि उन्हें प्रारूप मतदाता सूची ड्राफ्ट रोल में सम्मिलित किया जा सके. मतदाता अपने-अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अपने संबंधित बीएलओ से संपर्क कर गणना प्रपत्र दे सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है