कटिहार केंद्र से लेकर राज्य सरकार विपक्ष की आवाज को हमेशा दबाने की कोशिश में लगी रहती है. लेकिन यह भूल जाते हैं कि विपक्ष दबने वाला नहीं है. उक्त बातें सांसद तारिक अनवर ने कहीं. अपने आवासीय कार्यालय में सांसद ने शुक्रवार को पत्रकारों को कही. दरभंगा में राहुल गांधी को छात्रावास में छात्रों से संवाद करने से रोका गया. जबकि राहुल गांधी का दरभंगा में पहले से संवाद कार्यक्रम का प्रोग्राम तय था. प्रशासनिक हवाला देते हुए उनकी गाड़ी को रोक दिया गया. लेकिन राहुल गांधी पैदल पहुंचकर पीछड़े दलित, पिछले वर्गों से उनकी समस्या को लेकर संवाद करना चाह रहे थे. उन्होंने यह बखूबी किया. उन पर मामला दर्ज कराया गया. लेकिन सरकार यह भूल गई है कि राहुल गांधी इनसे डरने वाले नहीं है. वह सच्चाई हकीकत को हमेशा उठाते रहे हैं और उठाते रहेंगे. सांसद ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव और युद्ध को भाजपा अब कैश करा रही है. तिरंगा यात्रा को लेकर प्रधानमंत्री अपना वाह वाही लूट रहे हैं. यह पराक्रम गुणगान हमारी भारतीय सेना का होना चाहिए. जब देश के आत्मसम्मान की बात आई तो पूरा विपक्ष साथ था. लेकिन इसे अब चुनावी रंग दिया जा रहा है. 2019 में भी प्रधानमंत्री ने ऐसा ही किया था. आज भी यही कर रहे हैं. कश्मीर में जो घटना हुई उसे समय प्रधानमंत्री सऊदी में थे. उन्होंने यात्रा को कैंसिल कर भारत लौटे लेकिन वह कश्मीर नहीं गए और ना ही कश्मीर में हुए आतंकी हमले के शिकार परिवार वालों से मिले. राहुल गांधी मांग करते हुए कहा था कि देश में जाति जनगणना बेहद जरूरी है. पहले तो सरकार ने राहुल गांधी का मजाक उड़ाया. लेकिन अब यह आंदोलन का रूप न ले ले इसलिए जाति जनगणना करा रहे हैं. बिहार में महागठबंधन पूरी तरह एकजुट, सरकार बनना तय, सांसद भाजपा की मजबूती की सराहना व महागठबंधन की एकजुटता पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बयान के बाद कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पी चिदंबरम पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. कई बड़े पदों को सुशोभित भी किया है. इसलिए उनके विचारों को बेवजह विवाद का रूप नहीं देना चाहिए. सांसद अनवर ने कहा कुछ राज्यों या क्षेत्रों में गठबंधन के कार्य में थोड़ी बहुत खामी हो सकती है. लेकिन यह पूरे देश में नहीं देखा जाना चाहिए. खासकर बिहार में महागठबंधन पूरी तरह से संगठित, सक्रिय और एकजुट है. विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को जनता का भरपूर समर्थन मिलेगा. राज्य में परिवर्तन तय है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील यादव, कांग्रेस नेता आफताब कंचन, दिलीप विश्वास मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है