10.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कच्ची सड़क से ही सैकड़ों लोगों के आवागमन की बनी है मजबूरी

कच्ची सड़क से ही सैकड़ों लोगों के आवागमन की बनी है मजबूरी

– बाढ़ में ध्वस्त कलवर्ट की अबतक नहीं करायी मरम्मत – बरसात के दिनों में ग्रामीणों की बए़ जाती है परेशानी अमदाबाद प्रखंड के दक्षिणी करीमुल्लापुर पंचायत के मेघु टोला गांव तक जाने वाली मुख्य सड़क में बने दो कलभर्ट पुलिया का एप्रोच बाढ़ के समय ध्वस्त हो गया है. अभी तक नहीं जोड़ा गया है. इस होकर आने-जाने में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. यह सड़क आजादी के बाद आज भी कच्ची है. एक तरफ सरकार कह रही है कि पूरे बिहार में सड़कों की जाल बिछायी गयी है. लेकिन आज भी मेघु टोला गांव के सैकड़ों परिवार इसी कच्ची सड़क से आना-जाना करते हैं. बाढ़ के दिनों में इन्हें अत्यधिक परेशानी होती है. मेघु टोला गांव गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है. यहां के लोग बाढ़ एवं कटाव का दंश झेलते हैं. हाल के दिनों में मेघु टोला गंगा घाट से झारखंड के सकरी जाने के दौरान गंगा नदी में एक बड़ी नाव हादसा हुई थी. डीएम व अन्य अधिकारी भी इसी सड़क से मेघु टोला गंगा घाट पहुंचे थे. अबतक इस सड़क में बने दोनों कलभर्ट एप्रोच नहीं जोड़ा गया है. श्रवण कुमार मंडल, वार्ड सदस्य दुखाराम मंडल, वार्ड सदस्य नंदलाल मंडल, मिलन मंडल, रंजीत मंडल, सरपंच लखन मंडल, छबिलाल मंडल, आशीष मंडल इत्यादि लोगों ने कहा कि बाढ़ में दोनों ही कलभर्ट पुल का एप्रोच ध्वस्त हो गया है. बाढ़ जाने से कई माह बीत गया. लेकिन अब तक इसे दुरुस्त नहीं किया गया है. इस होकर आवागमन करने में परेशानी होती है. उक्त ग्रामीणों ने शीघ्र ही एप्रोच दुरुस्त कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel