– गंगा पार बकिया दिचारा में सड़क पर बह रहा रेत, सुविधा नदारत बरारी प्रखंड में प्रचंड बाढ़ से सैकड़ों परिवार बुरी तरह प्रभावित होकर ऊंचे स्थान पर शरण लिये हुए हैं. कोई सुविधा नहीं मिलने से बाढ़ पीड़ित काफी परेशान है. बकिया सुखाय में बाढ़ इस कदर है कि पानी का तेज रेत सड़कों के उपर से बह रहा है. बीस हजार की आबादी का पंचायत बकिया सुखाय में लोगों तक आपदा की घड़ी में कोई संसाधन मुहैया नहीं कराये जाने से आक्रोश पनपने लगा है. पूरा पंचायत बाढ़ की चपेट में आ गया है. लोग घर छोड़कर ऊंचे स्थान की तलाश में भटक रहे है. दर्जनों गांवों में बाढ़ के पानी से त्राहिमाम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

