प्रतिनिधि, बारसोई प्रखंड के चांदपाड़ा पंचायत में आवास सर्वेक्षण करने गये आवास सहायक जितेंद्र कुमार विश्वास ने वार्ड सदस्य मनोज दास पर धक्का मुक्का करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वह आवास सर्वेक्षण कार्य को लेकर चांदपाड़ा पंचायत गये थे. वहां आवास सर्वेक्षण का काम कर रहे थे. वार्ड सदस्य मनोज दास उनके पास आये और पहले अपने वार्ड में सर्वेक्षण करने को लेकर जिद करने लगे. कहा कि उन्हें समझाया गया कि एक तरफ कर फिर आपकी तरफ जायेंगे.वह नहीं माने और धक्का मुक्का करने लगे. कहा कि इस बात को लेकर बीडीओ से लिखित शिकायत की गई है. दूसरी ओर वार्ड सदस्य मनोज दास ने आवास सहायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि आवास सर्वेक्षण के नाम पर प्रत्येक लाभुक से तीन हजार रुपए की वसूली की जा रही थी. विरोध करने पर आवास सहायक ने उन पर झूठा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों से आवास सर्वेक्षण सूची में नाम जोड़ने को लेकर राशि की उगाई का मामला सामने आते ही कुछ ग्रामीण आग बगुला हो गये. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण ने कहा कि मामले की जानकारी हुई है. दोनों पक्ष द्वारा आवेदन प्राप्त हुए हैं. जांच उपरांत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

