कटिहार. शहर के मिरचाईबाड़ी स्थित जन सुराज कार्यालय में शांतिपूर्ण माहौल में एक होली मिलन समारोह का आयोजन जन सुराज में कटिहार से कोर कमिटी सदस्य सत्यनारायण शर्मा और डॉ गाजी शारिक अहमद के नेतृत्व में किया गया. पहले दावत ए इफ़्तार का आयोजन और उसके बाद बुधवार की देर शाम तक होली मिलन समारोह का आयोजन आपसी सौहार्द व भाईचारे की संस्कृति को परिलक्षित करता है. सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि ऐसा आयोजन जन सुराज अभियान के शुरुआत से किया जा रहा है. ये कटिहार की खूबसूरती है. जिसे हमने आगे बढ़ाने का कार्य किया है और करते रहेंगे. कोई भी पर्व त्योहार आपसी सौहार्द व भाईचारे का संदेश देती है. कटिहार जिला में सभी त्योहार आपस लोग मिलजुल कर मानते है. साथ ही एक दूसरे के त्योहार का सम्मान करते है. वरिष्ठ नेता डॉ गाजी शारिक अहमद ने कहा कि आज जब अलग अलग तरह की बातें हो रही है. समरेंद्र कुणाल, नरोत्तम जोशी, ललन सुल्तानिया, डॉ गौतम सिंह, ईसा फ़र्तयाब, संजय सिंह, चांद अग्रवाल, जमीलउररहमान, डॉ मोहम्मद मुस्तफा, जन सुराज पार्टी के जिला अध्यक्ष मंसूर अलम, इबरार आलम दीवान, अप्पू झा अपूर्व, जन सुराज नेत्री सीमा पूर्वे, प्रतिमा तमांग, राकेश मालाकार, मिथुन सिंह, चंदन झा समेत सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है