कटिहार प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, कोढ़ा में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं व शिक्षकों ने मिलकर होली के रंगों में सराबोर होकर पर्व की खुशियां मनायी. कार्यक्रम की शुरुआत रंग-अभिनंदन से हुई. जिसमें छात्राओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. शिक्षकों से आशीर्वाद प्राप्त किया. कार्यक्रम में विद्यालय के वरीय शिक्षक नूतन कुमारी, ब्रजमोहन गुरुमैता, पंकज जायसवाल, खुशबू भारती, पवन झा, योगेंद्र कुमार, मनीषा भारती, भारती कुमारी, शमीम अख्तर, अभिषेक कुमार, अंशुमन सिंह, अब्दुल रकीब सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे. होली मिलन समारोह के आयोजन में छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही. लावण्या सिंह, डोली झा, आंचल कुमारी, रागिनी कुमारी सहित कई छात्राओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है