डीएस कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस कटिहार हाॅकी के जादूगर के नाम से जाने वाले हॉकी खिलाड़ी पद्मभूषण मेजर ध्यानचन्द की जयंती पर हर वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर डीएस कॉलेज, कटिहार में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित सभी शिक्षकों ने मेजर ध्यानचन्द के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो डाॅ प्रशांत कुमार ने की. स्वास्थ्यपरक जीवन शैली अपनाने का आग्रह किया. समारोह में प्रो. (डा.) विनोद कुमार ओझा, डॉ विलास कुमार झा, डॉ मदन कुमार झा, डॉ अनवर हुसैन, डॉ शीला कुमारी, प्रो रतन कुमार दास, डॉ अजीत आनंद, डॉ शिव प्रकाश राय, डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ उदय शंकर, डॉ विवेकानंद स्वामी, डॉ रंजीत कुमार दास, डॉ जितेंद्र वर्मा सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे. डॉ मदन कुमार झा ने मेजर ध्यानचन्द के जीवन और उनकी उपलब्धियों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया. मंच संचालन का दायित्व डॉ अजीत आनंद ने सफलता पूर्वक निभाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

