बलरामपुर बलरामपुर प्रखंड के बस्ती बलरामपुर में आयोजित 16 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ बुधवार को यज्ञ विसर्जन कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया. यह आयोजन क्षेत्र में धार्मिक और आध्यात्मिक आस्था का प्रतीक बन चुका है. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. महायज्ञ का शुभारंभ रविवार को अधिवास के साथ हुआ. इस महा अनुष्ठान में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हुए. पश्चिम बंगाल से आये संकीर्तन मंडलियों ने राधा-कृष्ण की लीलाओं का बखान करते हुए संकीर्तन पेश किया. जिससे पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया., महायज्ञ के दौरान पूरा क्षेत्र भक्ति रस में डूबा रहा. कीर्तन में भक्तजनों ने झूमकर नृत्य किया. भगवान का गुणगान किये. श्रद्धालु हरिनाम संकीर्तन में मग्न इस धार्मिक आयोजन ने ग्रामीणों को एकजुट किया. सभी को आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति करायी. कार्यक्रम मे बलरामपुर विधानसभा के जदयू नेता रौशन अग्रवाल, प्रणय साह, मंटू कुमार शर्मा, उदय कुमार शर्मा आदि शरीक हुए. जदयू नेता रौशन अग्रवाल ने राधा कृष्ण मंदिर मे माथा टेक कर क्षेत्र की सुख शांति की कामना की. हर दिन भक्तों के लिए भंडारे प्रसाद का प्रबंध रहा. कार्यक्रम को सफल बनाने मे एवं सभी ग्राम वासियों का सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है