कटिहार कटिहार रेल मंडल से खुलने वाली आधा दर्जन ट्रेन को रद्द किया गया है. उक्त बात की जानकारी कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने दी. उन्होंने बताया कि ऑपरेशनल रीजन के कारण कटिहार मंडल से परिचालित ट्रेन को रद्द किया है. उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 05736 कटिहार से अमृतसर को जाने वाली ट्रेन 21 मई को रद्द रहेगी. जबकि 05735 अमृतसर- कटिहार स्पेशल ट्रेन 23 मई को रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 15712 कटिहार- हावड़ा एक्सप्रेस 12 मई एवं 15711 हावड़ा-कटिहार एक्सप्रेस 13 मई को रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 15723 जोगबनी- सिलीगुड़ी एक्सप्रेस 12,13 एवं 15 मई तथा ट्रेन नंबर 15724 सिल्लीगुड़ी- जोगबनी एक्सप्रेस ट्रेन 16 एवं 17 मई को रद्द रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

