कटिहार नगर थाना क्षेत्र के संग्राम चौक पर शुक्रवार की अहले सुबह तीन बजे शॉर्ट सर्किट से लगी आग से छह दुकानें जलकर राख हो गयीं. लाखों की क्षति का अनुमान है. आग इतनी भयावह थी कि सभी दुकानें जलकर राख हो गयी. आसपास के लोग जब दुकान में लगे आग को देखा तो हो हल्ला किया गया. जिसके बाद स्थान निवासी घटनास्थल पर जुटकर आग को बुझाने में पुरजोर कोशिश करने लगे. सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गयी. आग पर काबू पाया जा सकता है इससे पहले ही सभी दुकानें जलकर राख हो गयी. दुकानों में कोई चाय, नाश्ता, गिफ्ट हाउस, फास्ट फूड आदि की दुकानें शामिल थी. दुकानदारों की माने तो इस आग से लगभग सात से आठ लख रुपए की क्षति हुई है. दुकानों में रखा सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना अहले सुबह लगभग तीन बजे की है. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने दुकानदारों को दी दुकानदार सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे. तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. आग लगी की घटना में वे अब सड़क पर आ गए हैं. आगे अब कैसे अपना जीवन यापन करेंगे. उनकी चिंता उन्हें सता रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

