13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हज इस्लाम के पांच अरकानों में से एक अहम स्तंभ है : हज यात्री

बरसोई के विभिन्न स्थानों से हज यात्रियों का एक जत्था गुरुवार की शाम मक्का-मदीना के लिए हुआ रवाना

आबादपुर. हज इस्लाम के बताये पांच अरकानों में से एक अहम स्तंभ है. इस्लाम के मानने वाले हर एक लोगों की यह दिली ख्वाहिश होती है कि वे अपने जीवन में एक बार मक्का मदीना की जियारत जरूर करें. उक्त बातें बारसोई प्रखंड के भवानीपुर पंचायत स्थित गोवालटोली ग्राम से हज के पाक सफर पर निकलने वाले हज यात्री रुहूल अमीन सिद्दीकी ने हज यात्रा से संबंधित जानकारी देते हुए गुरुवार को प्रभात खबर से कही. हज के पाक सफर के लिए बारसोई प्रखंड स्थित विभिन्न स्थानों से हज यात्रियों का एक जत्था गुरुवार की शाम मक्का-मदीना की ओर रवाना हुआ. इस मौके पर परिवार वालों, रिश्तेदारों व शुभचिंतकों ने हज को जा रहे जायरिनों से बारी-बारी से गले लगकर उन्हें फूल मालाओं सेे नवाजा. उनकी खैर एवं सलामती की दुआएं मांगी. मौके पर क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत स्थित गोवालटोली चौक से रुहूल अमीन सिद्दीकी, राबिया खातून, पुरिया ग्राम से समीरुद्दीन, अंजुरा खातून, शिवानंदपुर पंचायत स्थित मथुरापुर ग्राम से निसार अहमद, अब्दूल रब्बानी, सबिहा खातून, मजीबुर रहमान, रजिया खातून व लगुवा दासग्राम पंचायत स्थित जबतपुर ग्राम से मोहम्मद मोहसिन, मोमेजा खातून, चापाखोर पंचायत स्थित बाजितपुर ग्राम से अजबाहार आलम, अब्दुल कादिर, अब्दुल समद, मोहम्मद अंसार, आबादपुर पंचायत स्थित बोजबारी ग्राम से मोहम्मद राशिद तथा लगुवा पंचायत स्थित बेराखोर ग्राम से महिलुद्दीन लाल बानू आदि हज यात्री हज को रवाना हुए.

बारसोई से जायरीनों का जत्था हज के लिए मक्का-मदीना को रवाना

बारसोई. हज के पाक सफर के लिए प्रखंड के विभिन्न हिस्सों से हज यात्रियों का जत्था गुरुवार की शाम मक्का-मदीना के लिए रवाना हुए. इस मौके पर सगे संबंधी एवं परिवार के लोगों, शुभचिंतकों ने हज को जा रहे जायरिनों से बारी-बारी से गले लगकर उन्हें फूल मालाओं से नवाजा तथा उनकी खैर एवं सलामती की दुआएं मांगी. इस दौरान लोगों ने हज यात्रियों से मदीना पहुंचकर मदीना वालों से सलाम कहने की गुजारिश की. रवानगी के मौके पर हज यात्रियों ने पाक परवरदिगार की बारगाह में हाथ उठाकर पूरे विश्व की तरक्की व अमन-चैन की दुआएं मांगी. साथ ही हर बला से महफूज रखने की दरख्वास्त की. नगर पंचायत बारसोई स्थित निम तल्ला चौक से निसार अहमद, कौशर जहां, खबीरन निशा, महेशपुर पंचायत स्थित बांसकोटा गोबिंदपुर ग्राम से अमीरुद्दीन, मजीबूर रहमान, चांदपारा पंचायत स्थित कलियानगर गोवालटोली ग्राम से जहीरूद्दीन, रुखसाना खातून आदि जगहों से हज को रवाना हुए. रवानगी के मौके पर हज यात्री निसार अहमद ने बताया कि इस्लाम धर्म के बताये गये पांच अरकानों में से हज का एक बड़ा ही मुकाम है. उन्होंने कहा कि इस्लाम को मानने वाले प्रत्येक लोगों की दिली ख्वाहिश होती है कि वे अपने जीवन में एक बार मक्का मदीना की जियारत जरूर करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें