बरारी प्रखंड के उत्तरी भंडारतल पंचायत के माता मुखौ कौर सम्पत्तौ कौर ट्रस्ट गुरद्वारा भंडारतल में खालसा पंथ के पंचम गुरू अरजन देव जी महाराज की 419 वां महान शहीदी दिवस पर 28, 29, 30 मई को तीन दिवसीय गुरुपर्व का भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार अमरजीत सिंह, महासचिव सुमेर सिंह, सचिव जसवीर सिंह आदि ने बताया कि तीन दिवसीय गुरुपर्व की तैयारी की जा रही है. गुरुपर्व में कई राज्यों से विद्धान व राज्ञी जत्था कथावाचक आ रहे है. तीन दिवसीय गुरूपर्व की शुरुआत 28 मई को श्रीगुरुग्रंथ साहिब के अखंड पाठ से होगा. जो तीन दिनों तक अनवरत चलेगा. 29 मई को नगर कीर्तन भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी. जो नगर भ्रमण करेगी. 30 मई को भव्य पंडाल में दीवान सजेगा. गुरुवाणी शब्द गायन एवं कथा प्रवाह होगा. गुरुपर्व में काफी संख्या में सिख संगत व नानक नाम लेवा श्रद्धालु आयेंगे. गुरुपर्व स्थल गुरुद्वारा भण्डारतल एनएच डूमर से काढ़ागोला घाट की ओर भण्डारतल गांव आठ किमी एवं काढागोला रेलवे स्टेशन से तीन किमी एवं फुलवरिया एनएच से 11 किमी पर अवस्थित है. जो बेहतर सड़क मार्ग एवं पल पल सवारी का सुगम सुविधा से भरपूर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

