मनिहारी मनिहारी से महाकुंभ प्रयागराज के लिए श्रद्धालुओं का जत्था शनिवार को रवाना हुआ. चौरसिया समिति की ओर से बस से श्रद्धालुओं को भेजा गया. मौके पर समिति अध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने बताया कि प्रयागराज के साथ-साथ अयोध्या, विन्ध्यांचल, काशी श्रद्धालु जायेंगे. लगभग 58 श्रद्धालु का जत्था रवाना हुआ. महाकुंभ समेत तीर्थ यात्रा में जाने को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह था. मौके पर अधिवक्ता जयप्रकाश मंडल, गौतम कुमार, संजय मंडल, अशोक यादव, अमीत कुमार, विश्वरंजन चौधरी, विष्णु चौरसिया, गुड्डु चौरसिया, राजकुमार चौरसिया, राजेश चौरसिया, अवधेश गुप्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है