– पुलिस ने आरोपित दोनों पोता को किया गिरफ्तार – मनिहारी थाना के मैदनीपुर पठान टोला की घटना फोटो 17 केप्शन- पुलिस गिरफ्त में आरोपित व जानकारी देते एसडीपीओ मनोज कुमार प्रतिनिधि, मनिहारी मनिहारी थाना के मैदनीपुर पठान टोला में पोता ने दादा शेख रियासत को जमीन विवाद में गोली मार दी. गोली से घायल दादा रियासत को कटिहार मेडिकल काॅलेज में इलाज के लिए भरती किया है. मनिहारी थाना पुलिस ने आरोपित दोनों पोता अलताफ व महताब को गिरफ्तार किया है. एक देशी कट्टा व एक कारतूस भी बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार आरोपित पोता अलताफ व महताब से जमीन विवाद दादा रियासत का था. जमीन हिस्सेदारी को लेकर विवाद था. पहले भी झगड़ा हुआ करता था. 18 मई की रात को अलताफ व महताब ने मचान पर बाहर सो रहे अपने दादा को गोली मार दी. गोली मारकर फिर वह अपने घर चला गया. किसी को शक न हो. बाद में स्थानीय लोगों ने कहा कि इससे विवाद था. पुलिस ने पूछताछ की. दोनों ने गोली मारने की बात कबूल की. मनिहारी एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि रियासत अपने छोटे पुत्र के साथ रहता था. बडे पुत्र का कहना था कि छोटे पुत्र को अधिक जमीन बंटवारा में दे दिया है. इसी बात को लेकर बड़े पुत्र के दोनों पुत्र ने गोली मार दी. उन्होंने बताया कि गोली से घायल रियासत खतरे से बाहर है. रियासत के ब्यान पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. मौके पर थानाध्यक्ष पंकज आनंद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है