34.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

वित्तीय वर्ष में माल परिवहन में 1,299 करोड़ रुपये की हुई आय

वित्तीय वर्ष में माल परिवहन में 1,299 करोड़ रुपये की हुई आय

Audio Book

ऑडियो सुनें

– 235 करोड़ का स्क्रैप की बिक्री कटिहार बिजलीकरण, माल लोडिंग, समय की पाबंदी और बुनियादी संरचना के विकास में नये कीर्तिमान स्थापित करते हुए एनएफ रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में उपलब्धियां हासिल की हैं. रेलवे ने वर्ष 2024-25 में 1,141.388 रूट किलोमीटर (आरकेएम) और 1,502.743 ट्रैक किलोमीटर (टीकेएम) का बिजलीकरण सफलतापूर्वक पूरा कर चालू किया. किसी भी एक वित्तीय वर्ष में हासिल किया गया अब तक का सर्वाधिक होने वाला बिजलीकरण है. यह महत्वपूर्ण उपलब्धि रेल परिचालन को आधुनिक बनाने और दक्षता में सुधार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. माल परिवहन में 1,299.643 करोड़ रुपये की हुई आय माल परिवहन में एनएफ रेलवे के कटिहार सहित अन्य रेल मंडलों से माल लोडिंग में 4.21% की वृद्धि दर्ज की. वर्ष 2023-24 में 10.24 मिलियन टन (एमटी) माल लोडिंग की गयी, जो 2024-25 में बढ़कर 10.67 एमटी हो गयी. माल ढुलाई आय पिछले वर्ष 1,201.224 करोड़ रुपये की तुलना में 2024-25 में 1,299.643 करोड़ रुपये हासिल हुआ, जो साल-दर-साल 8.19% की निरंतर वृद्धि है. रेलवे ने वर्ष 2024-25 में 1,380 रेकों की आपूर्ति कर अपना सर्वश्रेष्ठ पेट्रोलियम, ऑयल और लुब्रिकेंट्स (पीओएल) लोडिंग भी हासिल किया. इसके अतिरिक्त रेलवे ने ट्रेन के समय-पाबंद में उल्लेखनीय प्रगति की और वर्ष 2024-25 के दौरान 80.68% के समय-पाबंद के प्रदर्शन के साथ सभी जोनल रेलवे में 7वां सर्वोच्च स्थान हासिल किया. आठ नई ट्रेन सेवाएं शुरू, चार जोड़ी ट्रेन का किया गया विस्तार यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए, एनएफ रेलवे ने आठ नई ट्रेन सेवाएं शुरू कीं, चार जोड़ी मेल,एक्सप्रेस ट्रेनों का विस्तार किया और चार ट्रेनों की आवृत्ति बढ़ाई. इसके अलावा, सात ट्रेनों को सात स्टेशनों पर नए ठहराव प्रदान किया गया. 46 ट्रेनों की गति में सुधार करके 930 मिनट बचाया. यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, 16 ट्रेनों में स्थायी तौर पर 40 अतिरिक्त कोच जोड़े गये. 1430 फेरों के साथ चली स्पेशल ट्रेन् स्पेशल ट्रेन सेवाओं में भी वृद्धि दर्ज की गई. वर्ष 2024-25 में 1,430 फेरों का परिचालन किया गया, जो वर्ष 2023-24 में 1,361 फेरे हुए थे, जिससे यात्रियों के लिए बेहतर पहुंच सुनिश्चित हुई. 329 किलोमीटर का थ्रू स्लीपर रिनुअल किया हासिल पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने बुनियादी संरचना के अपग्रेड पर भी जोर दिया. जिससे 329 किलोमीटर का थ्रू स्लीपर रिनुअल हासिल हुआ, जो पिछले वर्ष की तुलना में 50.91% की वृद्धि है. इसके अतिरिक्त, 9.06 लाख क्यूबिक मीटर बैलास्टिंग पूरी की गई, जो साल-दर-साल 23.25% की वृद्धि को दर्शाता है. इससे ट्रैक स्थिरता सुदृढ़ हुई और सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित हुआ. क्षेत्रीय लॉजिस्टिक्स को उल्लेखनीय बढ़ावा देते हुए, बीसीएन वैगनों की पहली मालगाड़ी त्रिपुरा के अगरतला के निश्चिंतपुर टर्मिनल पर पहुंची. जिससे क्षेत्र में आर्थिक विकास और कनेक्टिविटी को और अधिक बढ़ावा मिला. स्क्रैप बिक्री में 235 करोड रुपए की हासिल एनएफ रेलवे ने वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक का सर्वाधिक स्क्रैप बिक्री 235 करोड़ रुपये हासिल किया, जो साल-दर-साल 17% की वृद्धि को दर्शाती है. वहीं, गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) के माध्यम से खरीददारी बढ़कर 867.37 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की तुलना में 79.78% की वृद्धि है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel