11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुशासन सप्ताह, प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन

सुशासन सप्ताह, प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन

आजमनगर सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर”” कार्यक्रम में डीएम आशुतोष द्विवेदी ने सक्रिय भागीदारी निभायी. ग्रामीण विकास, जन-कल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण प्रयास है. कार्यक्रम के दौरान डीएम ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिया. उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान, जल जीवन हरियाली, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा अन्य केंद्रीय व राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि तथा अन्य लाभों के बारे में जागरूक किया. साथ ही डीएम ने कहा कि सुशासन का मूल मंत्र पारदर्शिता, जवाबदेही व जन-केंद्रित प्रशासन है. प्रशासनिक अधिकारी गांवों में जाकर ही वास्तविक समस्याओं का पता लगा सकते हैं. ग्रामीणों की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, बकरी एवं भेड़ विकास योजना, शिक्षा विभाग, श्रम संसाधन व प्रवासी श्रमिक कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, राजस्व विभाग, स्वच्छ भारत मिशन लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, जीविका ग्रामीण विभाग व ऊर्जा विभाग आदि का काउंटर लगाये गये थे. इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने डीएम के इस प्रयास की सराहना की. उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क व बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं पर चर्चा की. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे ताकि लोगों को सुविधा मिल सके. कार्यक्रम में डीएम आशुतोष द्विवेदी, सीएस डिजेन्द्र नाथ सिंह, डीसीएलआर प्रियंका कुमारी, बीडीओ सरोज कुमार, सीओ रिजवान आलम, राजस्व अधिकारी अल्का आर्या, एसडीपीओ अजय कुमार सहित जिला सहकारिता पदाधिकारी बृजेन्द्र कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel