बलिया बेलौन कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय ने गोलाम शाहिद को कटिहार जिला का जिला कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताते हुए उन्हें बधाई दी है. कदवा प्रखंड अध्यक्ष अनसार काजमी ने कहा की पार्टी संगठन का विस्तार करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने पर विधानसभा चुनाव में पार्टी को इस का लाभ मिलेगा. इसके लिए पार्टी आला कमान को धन्यवाद दिया. नव नियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष गोलाम शाहिद ने कहा की पार्टी के द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी दी गयी है. निष्ठापूर्वक काम करेंगे. पार्टी के प्रति समर्पित होने की बात कही. साथ हीं पार्टी हित में जनाधार को मजबूत करने की दिशा में सकारात्मक प्रयास करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है