अमदाबाद अमदाबाद थाना में रविवार को पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कुंदन कुमार की अध्यक्षता में थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि नियमित रूप से गस्ती करने एवं 112 पर शिकायत आने पर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. ओडी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि आगंतुक आते हैं तो सबसे पहले उन्हें बैठाना है. उनकी समस्या को सुनना है, यदि लिखित आवेदन देते हैं तो तत्काल उनके समस्या का कानूनन रूप से समाधान करने का प्रयास करना है. आगंतुक पंजी में आगंतुकों की आने का उद्देश्य संधारण करना एवं उनका हस्ताक्षर कराना अनिवार्य है. पुलिस कर्मियों की पीटी की तिथि निश्चित है. निर्धारित तिथि को सभी पुलिस कर्मियों को पीटी भी करना है. अपराध नियंत्रण, गस्ती एवं तुरंत पुलिस सेवा बहाल कराने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम, एसआई सुनील कुमार सिंह, एसआई उमेश कुमार सिंह, एसआई संजीत प्रसाद, एसआई नन्हे कुमार दुबे, एसआई भोला कुमार, पीएसआई जैकी कुमार आदि बैठक में शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है