– उच्च विद्यालय नहीं रहने का दंश झेल रही है तीन हजार की आबादी – दूर होने के कारण प्राथमिक शिक्षा के बाद छोड़ रही पढ़ाई – दो से तीन किलोमीटर दूर जाती है पढ़ाई करने शमशेरगंजं की लड़कियां कटिहार निगम के वार्ड नम्बर दो शमशेरगंज मोहल्ले में समस्याओं का अम्बार है. स्वास्थ्य सड़क से लेकर शिक्षा व्यवस्था की कमी का दंश मोहल्ले वासी वर्षों से झेल रहे हैं. प्रतिनिधियों की उदासीनता कहें या फिर सुविधा का अभाव प्रारम्भिक पढाई के बाद यहां की लड़कियां उच्च शिक्षा से वंचित हो जा रही है. मोहल्ले से दो से तीन किलोमीटर दूरी पर माध्यमिक व उच्च विद्यालय होने के कारण पांचवीं तक की पढाई पूरा करने के बाद आगे की पढाई छोड़ दे रहीं है. जिससे इनके अभिभावकों के माथे की शिकन स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है. बावजूद सांसद, विधायक, मेयर यहां तक कि वार्ड पार्षद में चुनाव में मुद्दा नहीं बनाया गया है. शमशेरगंज के प्रबुद्धजनों का कहना है कि चाहे किसी का चुनाव हो केवल वोट मांगने के लिए यहां चुनाव के समय में पहुंचते हैं. विकास के नाम पर हमेशा से उपेक्षित रहा है. वार्ड नम्बर दो का शमशेरगंज मोहल्ला, गांव के लोगों में अश्फर, हबीबुर्रहमान, इद्रीश, तफेजुल समेत अन्य लोगों का कहना है कि इस मोहल्ले में करीब तीन हजार की आबादी है. लड़के किसी किसी तरह दूर जाकर प्राथमिक शिक्षा के बाद उच्च शिक्षा ग्रहण कर लेते हैं. परेशानियां लड़कियों को होती है. सदर प्रखंड का वार्ड नम्बर दो शमशेरगंज में एकमात्र प्राथमिक विद्यालय बहादुरबाड़ी के नाम से है. जहां हर वर्ष छात्र-छात्राओं का नामांकन करा पढ़ाई लिखायी की जाती है. पांचवी कक्षा के बाद बहुत कम ही छात्राएं आगे की पढाई कर पाती हैं. ऐसा मोहल्ले के लोगों का कहना है. विद्यालय के सामने हर हमेशा जमा रहता है ठेहुना भर पानी वार्ड के लोगों का कहना है कि बारहो मास विद्यालय के सामने जलजमाव की समस्या से शिक्षक के साथ छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है. विद्यालय के ईर्द गिर्द घर बन जाने के कारण दूर से दिखायी तक नहीं देता है. विद्यालय पहुंचने वाली छात्राएं हमेशा पानी में प्रवेश कर पहुंचती हैं. गांव के लोगों का कहना है कि विद्यालय जाने के लिए किसी तरह सड़क के लिए जगह छोड़ा गया है. गढ्ढा हाेने की वजह से इस पर सूखाड़ में चलना मुश्किल हो जाता है. वार्ड पार्षद को बार- बार इस समस्या से अवगत कराया गया. लेकिन आज तक इस ओर ध्यान नहीं देने की वजह से गांव के लोगों के बीच आक्रोश है. निगम प्रशासन से लेकर प्रतिनिधियों तक को कराया गया अवगत वार्ड नम्बर दो का शमशेरगंज मोहल्ला वषों से उपेक्षित है. सुविधा के नाम पर कोरम पूरा किया जाता है. सड़क से लेकर स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा की व्यवस्था नहीं होने के कारण इस तरह की समस्याओं से गांव वालें को परेशान होना पड़ता है. इस विधानसभा में वोट मांगने आने वाले प्रत्याशियों को भी समस्या से अवगत कराया गया है. सभी प्रत्याशी आते हैं जरूर लेकिन केवल वोट के लिए जीत जाने के बाद दर्शन तक दुर्लभ हो जाता है. मुसर्रत जहां, पार्षद, वार्ड दो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

