कोढ़ा कोढ़ा प्रखंड की छात्राओं ने बिहार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन किया है. प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, कोढ़ा की इंटर की छात्रा मोनालिसा ने अपनी उत्कृष्ट चित्रकला प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया. उनके चित्रांकन की विषयवस्तु, रचनात्मकता और रंग संयोजन को निर्णायकों ने विशेष रूप से सराहा. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, धर्मेली की कक्षा सात की छात्रा परीक्षित प्रियदर्शी ने अपनी बुद्धिमत्ता और ज्ञान का परिचय देते हुए क्विज प्रतियोगिता में तृतीय स्थान हासिल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है