22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोखर में स्नान के दौरान बच्ची की डूबने से हुई मौत

बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

हसनगंज. प्रखंड के बलुआ पंचायत के वार्ड संख्या नौ पीपरा कॉलोनी गांव में शिव मंदिर पोखर में स्नान के दौरान गहरे पानी में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, पीपरा कॉलोनी निवासी फूलो ऋषि का छह वर्षीय पुत्री का पीपरा शिव मंदिर पोखर में स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से मौत हो गयी. मृत बच्ची का पिता फूलो ऋषि ने बताया कि हमलोग खेत में मखाना उठाने गये थे. घर में कोई नहीं था. जब घर पहुंचे तो बच्ची को ढूंढने लगे तो बच्ची नहीं मिली. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि मेरी पुत्री सुमित्रा कुमारी गांव के अन्य अन्य बच्चों के साथ गांव के समीप शिव मंदिर पोखर में नहाने गयी थी. ग्रामीणों की मदद से पोखर में काफी खोजबीन के बाद बच्ची का शव बरामद हुआ. बच्ची का शव बरामद होते ही परिजनों में चिख पुकार मच गयी. घटना की सूचना हसनगंज पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. जबकि घटना को लेकर पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीण सहित पीड़ित परिजनों ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है. सीओ कृष्ण मोहन कुमार ने बताया कि पीपरा कॉलोनी में एक बच्ची की डूबने की सूचना प्राप्त हुई है. पोस्टमार्टम के बाद लिखित आवेदन के आधार पर सरकार द्वारा मिलने वाली मुआवजा राशि मुहैया करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें